इस देश में रहते हैं मुस्लिम, लेकिन यहां पर नहीं है एक भी मस्जिद, जानें वजह
भूटान, जिसे ‘थंडर ड्रैगन की भूमि’ कहा जाता है, एक ऐसा देश है जहां एक भी मस्जिद नहीं है, जबकि यहां मुस्लिम आबादी भी है.
भूटान का आधिकारिक धर्म बौद्ध है और यहां की अधिकतर आबादी बौद्ध धर्म का पालन करती है.
भूटान की कुल आबादी 7.5 लाख है, जिसमें से 75 फीसदी लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं, जबकि 22.6 फीसदी हिंदू हैं.
इस देश में मुस्लिम समुदाय की संख्या करीब 7,000 है, लेकिन फिर भी यहां एक भी मस्जिद नहीं है.
भूटान को छोड़कर, मोनाको और स्लोवाकिया ऐसे अन्य देश हैं, जहां कोई मस्जिद नहीं है.
हालांकि, भूटान के मुस्लिम समुदाय ने 2008 में भारत सीमा पर स्थित जयगांव में एक मस्जिद बनवाई थी.
भूटान के संविधान के मुताबिक, हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता दी गई है, लेकिन धर्म परिवर्तन पर सख्त पाबंदी है.
सरकार ने भूटानियों के लिए गैर-बौद्ध धार्मिक भवन बनाने और गैर-बौद्ध त्योहार मनाने पर रोक लगाई है.
इस कारण, भूटान में मुस्लिमों के लिए मस्जिद का निर्माण संभव नहीं हो पाया है, जबकि बौद्ध और हिंदू धर्म के धार्मिक स्थल यहां सामान्य हैं.