एक ऐसा गांव, जहां पिता अपनी कुंवारी बेटियों के लिए बनवाते हैं 'Love Hut', जानें वजह
यूं तो पिता ही बेटी के लिए वर ढूंढता है लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पर आदिवासी पिता अपनी बेटी के लिए अनोखे तरीखे से जीवनसाथी ढूंढता है.
इसके लिए पिता बेटी को एक खास घर बनाकर देता है जहां बेटी अपने प्रेमी के साथ रहकर ये फैसला लेती है कि वो पुरुष उसका हमसफर बनेगा या नहीं.
इसलिए इस झोपड़ी को 'लव हट' का नाम दिया गया है. इस झोपड़ी में लड़कियां अपने पुरुष दोस्त के साथ सिर्फ रात के वक्त रहती है.
ये कपल तब तक दोपहर में साथ नहीं रह सकते जब तक दोनों की इंगेजमेंट ना हो जाए. इस आदिवासी इलाके में ये परंपरा बीते कई सालों से चला आ रही है.
कंबोडिया के कुन गांव में रहने वाली क्रेउंग जनजाति के इन लोगों का मानना है कि इस तरीके से वो अपने समाज की महिलाओं को अधिक सशक्त कर सकते हैं. इस गांव में टीनेज लड़कियों के लिए इस तरह के घर बनाए जाते हैं.
गांव वालों का मानना है कि इससे लड़कियां अपने लिए पति का चुनाव सही से कर सकती है. 21 साल की नांग चान का कहना है कि इससे लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वह अपने लिए बेहतर फैसले ले पाती है.
दुनिया के विभिन्न हिस्सों में शादी से पहले सेक्स को गलत माना जाता है लेकिन कंबोडिया के इस जनजाति के लिए यह परंपरा काफी पुरानी है.
यहां के गांववालों का कहना है कि यहां तलाक और शारीरिक प्रताड़ना न के बराबर है.