क्या आप भी चलना चाहते हैं 2 स्मार्टफोन में एक ही WhatsApp नंबर? जानें ये ट्रिक्स

WhatsApp यूजर्स, खासकर जो दो मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, वो एक ही WhatsApp नंबर को दोनों स्मार्टफोन में ऑपरेट करना चाहते हैं. तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

सबसे पहले दोनों स्मार्टफोन पास में रखें. दूसरे स्मार्टफोन में Google Play Store से WhatsApp ऐप इंस्टॉल करें.

अब WhatsApp को ओपेन करें. अगर उस हैंडसेट में पहले से सिम कार्ड है, तो वह नंबर को प्रमोट करेगा, लेकिन उसे नजरअंदाज करें.

अब, टॉप राइट पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें. फिर 'Link' नाम का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.

इसके बाद सेकेंडरी डिवाइस पर QR Code दिखाई देगा. अब प्राइमरी डिवाइस पर WhatsApp ओपेन करें.

टॉप राइट पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें और 'Link Device' विकल्प को चुनें. फिर 'QR Code' स्कैन करने का विकल्प आएगा.

अब प्राइमरी डिवाइस से सेकेंडरी डिवाइस के QR Code को स्कैन करें. इसके बाद दोनों डिवाइस पर एक ही WhatsApp नंबर काम करने लगेगा.

यह तरीका WhatsApp यूजर्स को एक ही नंबर को अधिकतम 4 डिवाइसों से कनेक्ट करने की सुविधा देता है. आप लैपटॉप, कंप्यूटर या टैबलेट पर भी इसे कनेक्ट कर सकते हैं.

क्या आप भी चलना चाहते हैं 2 स्मार्टफोन में एक ही WhatsApp नंबर? जानें ये ट्रिक्स