Alexa से लेकर Siri तक...हर जगह क्यों सुनाई देती है महिला की आवाज? यहां जानें राज
Apple Siri, Alexa और Google Assistant जैसे वर्चुएल असिस्टेंट एक कमांड पर कई काम कर देते हैं.
जैसे ही इन्हें कोई कमांड दी जाती है अधिकतर वर्चुअल असिस्टेंट में एक महिला की आवाज में उसका जवाब दिया जाता है.
कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि अधिकतर वर्चुअल असिस्टेंट महिला की आवाज में ही जवाब क्यों देते हैं? तो बता दें कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है. आइए जानते हैं.
कई स्टडीज में सामने आया है कि लोग पुरुष से ज्यादा महिला की आवाज पर ध्यान देते हैं. इसकी वजह इंसान के जन्म से पहले ही शुरू हो जाती है.
रिसर्च में पता चला है कि गर्भ के दौरान भ्रूण मां की आवाज सुन सकता है. यह आवाज उसके लिए मधुर और आरामदायक होती है इसलिए इंसान जिंदगीभर महिला की आवाज के साथ अधिक लगाव महसूस करता है.
कुछ स्टडीज में पता चला है कि महिलाओं की आवाज पुरुषों की तुलना में अधिक साफ होती है और आसानी से समझ आ जाती है.
इसी के चलते दूसरे विश्व युद्ध के दौरान विमानों के कॉकपिट कम्यूनिकेशन में महिलाओं की आवाज शामिल की गई थी.
कुछ स्टडीज में यह भी सामने आया है कि लोग आमतौर पर महिलाओं की मृदभाषा और गर्मजोशी के चलते उनके साथ जुड़ाव महसूस करते हैं. इसलिए भी इन टेक्नोलॉजी में महिलाओं की आवाज शामिल की गई है.
वर्चुअल असिस्टेंट में महिलाओं की आवाज शामिल करना टेक कंपनियों की मार्केटिंग का भी हिस्सा है. दरअसल, कंपनियां चाहती हैं कि अधिक से अधिक लोग उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेस का इस्तेमाल करें.
रिसर्च में यह बात पता चली है कि लोग उन टेक्नोलॉजीज के साथ अधिक इंटरेक्शन करते हैं, जो उन्हें जानी-पहचानी लगे और जिससे इंटरेक्शन करना आसान हो.