आपको मालूम है WHO कैसे रखता है सभी देशों पर नजर? जानें कैसे करता है काम

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) 194 सदस्य देशों के साथ मिलकर स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखता है.

इसके कर्मचारी 150 से ज्यादा कार्यालयों में काम करते हैं, जो छह क्षेत्रों में फैले हुए हैं.

हर देश में डब्ल्यूएचओ के कर्मचारी वायरस और अन्य बीमारियों के बारे में रिपोर्ट तैयार करते हैं और मुख्यालय में भेजते हैं.

भारत में डब्ल्यूएचओ का भारतीय मुख्यालय दिल्ली में है, जहां सभी रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य स्थितियों पर नजर रखी जाती है.

हर देश को डब्ल्यूएचओ द्वारा तय मानदंडों (norms) का पालन करना होता है.

ये संगठन स्वच्छ पानी, कुपोषण, इन्फ्लूएंजा, एचआईवी जैसे संक्रामक रोगों और कैंसर, हृदय रोग जैसे गैर-संक्रामक बीमारियों पर काम करता है.

डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में है, जहां से हर देश की रिपोर्टों का Review किया जाता है.

ये संगठन रिसर्च करता है और नए गाइडलाइंस तैयार करता है ताकि वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके.