वो देश जहां के लोग देखते हैं सबसे ज्यादा Adult फिल्में, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

दुनिया में पोर्नोग्राफी की खपत इतनी बढ़ चुकी है कि यह इंटरनेट के जरिए हर घर तक पहुंच चुकी है.

11 से 16 साल के 53 फीसदी युवा इसकी चपेट में हैं और भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है.

2023 में दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देशों में फिलीपींस टॉप पर था.

पोर्नहब की एक स्टडी के मुताबिक, फिलीपींस के लोग इंटरनेट पर औसतन (on average) 11 मिनट 31 सेकेंड तक पोर्न फिल्में देखते हैं, जो अन्य देशों की तुलना में ज्यादा है.

दूसरे नंबर पर पोलैंड था, जहां 1998 में पोर्नोग्राफी को वैध कर दिया गया था, हालांकि बच्चों के लिए यौन मटेरियल दिखाना या बनाना अवैध है.

भारत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर था, जहां बढ़ते यौन अपराधों के पीछे पोर्नोग्राफी को बड़ा कारण माना जा रहा है. भारत सरकार ने इस पर कदम उठाते हुए आईटी कानून में बदलाव किए हैं.

2024 में पोर्नहब की एक स्टडी के मुताबिक, अमेरिका में सबसे ज्यादा पोर्न देखा गया था. अमेरिकी नागरिकों ने 3,171 मिलियन बार पोर्नहब साइट को विजिट किया.

इसके बाद इंडोनेशिया, ब्राजील, फ्रांस, फिलीपींस, जापान और कनाडा का नंबर था. भारत 9वें नंबर पर था, जहां 284 मिलियन लोगों ने पोर्नहब साइट को विजिट किया था.