'हॉट डॉग' खाने के हैं शौकीन तो इस जगह मत जाना, वरना भुगतनी पड़ेगी ये सजा
अगर आप हॉट डॉग खाने के शौकीन है तो इस पृथ्वी पर एक ऐसा अद्भुत देश है जहां आप हॉट डॉग खाने या बेचने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.
अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा कौन सा देश है जिसे हॉट डॉग खाने से समस्या हो सकती है.
जी हां ये कोई और देश नहीं बल्कि ऐसी ही अजीबोगरीब फरमान की वजह से चर्चा में रहने वाला नॉर्थ कोरिया है और फरमान देने वाला शख्स किम जोंग उन है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने देश में हॉट डॉग को बैन कर दिया है.
उन्होंने पूरे देश में इसे खाने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया तो उसे सजा के तौर पर देश में मौजूद लेबर कैंप्स में भेजा जा सकता है.
नॉर्थ कोरिया में 1950 के दशक से ही हॉट डॉग खाने का चलन रहा है. उस समय हुई कोरियन वॉर के बाद अमेरिकी सैनिक बहुत सारा मांस छोड़ गए थे.
उस मांस का उपयोग कर नॉर्थ कोरिया के लोगों ने हॉट डॉग बनाया. इस अमेरिकी डिश को वहां बुदाए-जिगे के नाम से जाना जाता था. फौजियों द्वारा खाए जाने की वजह से इस डिश का दूसरा नाम 'आर्मी बेस स्टू' पड़ा.
उत्तर कोरिया में हॉट डॉग और प्रोसेस्ड मीट का इस्तेमाल आमतौर पर बुडे-जिगे बनाने के लिए किया जाता है जो एक टाईप का मसालेदार नूडल सूप होता है.
यह पड़ोसी दक्षिण कोरिया से आयात किए जाने के बाद देश में लोकप्रिय हो गया हालांकि दक्षिण कोरिया को किम जोंग पश्चिमी समर्थक मानते हैं.
नॉर्थ कोरिया में सिर्फ हॉट डॉग ही बैन नहीं है इसके अलावा भी कई सारी चीजें है जो बैन है जैसे शॉर्ट स्कर्ट्स पहनना मना है यहां तक की यहां तलाक को भी अपराध माना गया है.