ये हैं भारत की वो जगहें, जहां पर फोटो लेना है बैन, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल
भारत में कई जगहों पर फोटो खींचना बैन है और ऐसा करने पर जेल की सजा हो सकती है. चलिए जानते हैं उन जगहों के नाम...
रेलवे ट्रैक पर फोटो खींचना वर्जित है और रेल अधिनियम 1989 के तहत पटरियों और प्लेटफॉर्म पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक है.
वहीं कुंभ मेला जैसे धार्मिक आयोजनों में भी सेल्फी लेना मना है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनी रहे.
भारत में कई प्रमुख मंदिरों जैसे अयोध्या का राम मंदिर और दिल्ली का लोटस टेम्पल पर भी सुरक्षा कारणों से फोटो खींचने की अनुमति नहीं है.
राष्ट्रीय भवनों जैसे राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास और सीबीआई दफ्तर के आसपास भी फोटो खींचना बैन है. इन क्षेत्रों में फोटो खींचना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जाता है.
देश के एयरपोर्ट के आंतरिक क्षेत्रों में भी फोटो और वीडियोग्राफी करना अवैध है और इसके लिए जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है.
भारतीय सेना के अंडर आने वाले इलाकों में भी फोटो खींचने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है.
अगर आपको सेना के क्षेत्र में फोटो खींचने की आवश्यकता हो, तो आपको पहले अनुमति लेनी होती है.