अब पता चल गया आखिर क्यों मांग में सिंदूर लगाती हैं रेखा? आप भी जान लीजिए वजह

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा की जिंदगी के कई राज आज भी लोगों के बीच रहस्य बने हुए हैं, जिनमें से एक है उनकी मांग में सिंदूर लगाने की वजह.

रेखा अक्सर सिंदूर लगाए हुए दिखाई देती हैं, जो लोगों के लिए एक जिज्ञासा का टॉपिक रहा है.

ये सवाल एक बार तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने 1981 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान रेखा से पूछा था, जब उन्होंने उमराव जान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था.

आपको बता दें कि राष्ट्रपति ने रेखा से पूछा, 'आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?' तो रेखा ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'मैं जिस शहर से आती हूं, वहां यह आम बात है और यह एक फैशन है.'

रेखा का ये उत्तर उनकी पर्सनल लाइफ और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा था.

वहीं रेखा ने बॉलीवुड की कई यादगार फिल्मों में काम किया है, जैसे- नागिन, मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, खूबसूरत, उमराव जान  और खून भरी मांग.

रेखा हमेशा कहती रहीं कि उनके लिए किरदार ज्यादा महत्वपूर्ण है ना कि मुख्य भूमिका.

उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए, जैसे 1996 में 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में निगेटिव रोल और 2006 में 'कृष' में दादी का किरदार.

साथ ही सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने ये भी खुलासा किया था कि जब वो छोटी थीं, तो उनका सपना शादी करके घर बसाने का था और वह एक एक्ट्रेस बनना नहीं चाहती थीं.