आपको मालूम है शाहजहां ने पाकिस्तान में क्या-क्या बनवाया है? आज ही जान लीजिए
शाहजहां एक ताकतवर मुगल शासक था. वो 1682 से 1658 तक भारत के सबसे शक्तिशाली शासक रहे. उन्हें इस्लामी वास्तुकला के महान संरक्षक के रूप में जाना जाता है.
शाहजहां ने अपने शासनकाल में कई भव्य इमारतें बनाई है जिनमें ताजमहल, आगरा का किला, मोती मस्जिद, जामा मस्जिद और दिल्ली का लाल किली शामिल है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहजहां के शासनकाल में बनाई गई कुछ प्रसिद्ध इमारते हैं जो अब पाकिस्तान में है. ऐसे में आइए जानते हैं वो कौन-सी है.
लाहौर के शाहदरा बाग में स्थित जहांगीर का मकबरा शाहजहां ने अपने पिता जहांगीर की याद में बनवाया था. जहांगीर की मृत्यु 1627 में हुई और मकबरा 10 साल बाद बनकर तैयार हुआ.
लाहौर में स्थित शालीमार उद्यान 1641 में शाहजहां ने बनवाया था. यह बाद मुगल बागवानी कला का उत्कृष्ट उदाहरण है और इसकी सुंदरता आज भी लोगों को आकर्षित करती है.
लाहौर के केंद्र में स्थित शाही किला अकबर के शासनकाल में शुरू हुआ था लेकिन इसका विस्तार शाहजहां के शासनकाल में हुआ. यह किला 400 से अधिक कनाल में फैला है.
सिंध प्रांत के थट्टा शहर में स्थित शाहजहां मस्जिद का निर्माण शाहजहां ने 1644 से 1647 के बीच कराया. यह मस्जिद फारसी शिलालेखों और मुगल वास्तुकला का अद्भुत नमूना है.