भारत के वो 5 हिन्दू राजा, जिनसे कांपते थे सिकंदर से लेकर मोहम्मद गोरी, जानें नाम

भारत के इतिहास में कई ऐसे महान हिंदू सम्राट हुए, जिनके नाम से विदेशी आक्रमणकारी थर-थर कांपते थे.

इनमें राजा पोरस का नाम सबसे पहले आता है, जिन्होंने सिकंदर के खिलाफ वीरता से युद्ध लड़ा और अपनी बहादुरी का परिचय दिया.

चंद्रगुप्त मौर्य ने भी अपनी युद्धनीति और बुद्धिमत्ता से सेल्यूकस को हराकर भारत को विदेशी आक्रमण से मुक्त किया.

इसके बाद पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गोरी के आक्रमणों का जोरदार विरोध किया और युद्ध के मैदान में अपनी वीरता दिखाई.

महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी की फेमस लड़ाई में मुगलों के खिलाफ अपनी पूरी ताकत लगाई और भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़े.

छत्रपति शिवाजी ने भी मुगलों और डेक्कन सुलतानियों के खिलाफ वीरता दिखाते हुए एक मजबूत मराठा साम्राज्य की नींव रखी.

इनके अलावा राजा मिहिरभोज प्रतिहार ने भी विदेशी आक्रमणकारियों को कड़ी चुनौती दी.

महाराणा छत्रसाल और विक्रमादित्य जैसे शूरवीरों ने भी अपनी वीरता से विदेशी हमलावरों को जवाब दिया.

अशोक, जिन्होंने महान साम्राज्य स्थापित किया उन्होंने भी युद्धों में जीत हासिल की थी. इन महान राजाओं की वीरता और नेतृत्व आज भी भारतीय इतिहास में अमर हैं.