आखिर क्यों दिल्ली-यूपी में नहीं होती Snow Fall? जानें यहां क्यों गिरते हैं ओले
सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के इलाकों में बर्फबारी होने की खबरें आना भी शुरू हो जाती हैं.
हर तरफ बर्फ की चादर बिछ जाती है. अगर आप पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं रहते हैं तो आपको ये मनोरम दृश्य देखने का मन भी होता होगा.
हो सकता है कि आप शायद बर्फबारी या स्नोफॉल देखने पहाड़ों पर गए भी हो. वहीं लोगों को इच्छा होती है कि उनके शहर में भी भारी बर्फबारी होनी चाहिए मगर ऐसा होता नहीं है.
लेकिन कभी आपने सोचा है कि दिल्ली और यूपी जैसे जगहों पर बर्फबारी क्यों नहीं होती है. इन इलाकों में ओले ही सिर्फ क्यों गिरते हैं. चलिए आपको बताते हैं.
इसका कारण इन जगहों का समुद्र तल से काफी ऊपर होना है. बता दें कि समुद्र तल से काफी ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी ज्यादा होती है.
वहां कम तापमान इसमें मुख्य भूमिका निभाता है. इसको ऐसे समझते हैं कि जब भाप ऊपर कम तापमान के कारण फ्रीजिंग प्वाइंट पर होते हैं तो ये भार बर्फ में बदलने लगते हैं.
वहीं बर्फ में बदलते ही ये भारी हो जाते हैं और नीचे की तरफ आने लगते हैं. वहीं नीचे आने के समय इनका साइज घटता-बढ़ता रहता है.
क्योंकि छोटे-छोटे स्नो-फ्लैक्स एक-दूसरे से टकराते रहते हैं और हवा में बिखर जाते हैं. बता दें कि बर्फबारी होने वाले बादलों को निंबोस्ट्रैटस बादल कहते हैं.
राजधानी दिल्ली समेत यूपी के कई इलाकों में कई बार तापमान माइनस तक पहुंच जाता है लेकिन इसके बावजूद बर्फबारी होती है.
बता दें कि ठंड के समय बर्फबारी के बाद जब हिमालय से हवाइं उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में चलती है लेकिन ये हवा शुष्क होती है.
इसलिए इन हवाओं के साथ बादल का फॉरमेशन नहीं होता है. जिस कारण तापमान में गिरावट आता है, लेकिन बर्फबारी नहीं होती है.