ये है वो शख्स जिसके नाम है सबसे ज्यादा गोली खाने के बाद भी जिंदा रहने का रिकॉर्ड
आज के समय में बंदूक का इस्तेमाल दुनियाभर में होता है, चाहे वह आतंकवादी हों या सुरक्षाबल.
बंदूकों के कई प्रकार होते हैं, जिनमें पिस्टल, रिवॉल्वर, शॉटगन, राइफल, और मशीन गन शामिल हैं.
पिस्टल और रिवॉल्वर का इस्तेमाल आमतौर पर किया जाता है, जिनमें पिस्टल कम दूरी की होती है, जबकि रिवॉल्वर स्विंग आउट और टॉप ब्रैक जैसे टाइप्स में आती है.
अब सवाल ये उठता है कि कौन है वो इंसान जिसने सबसे ज्यादा गोली खाने के बाद भी अपनी जान बचाई?
1995 में उत्तरी कैरोलिना के केनी वॉन नामक व्यक्ति को लगभग 20 बार गोली मारी गई थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, केनी वॉन बच पाए क्योंकि गोली उनके सिर और दिल पर नहीं लगी.
इसके अलावा उनके बचने की एक और वजह थी उनका आत्मविश्वास.
जख्मी होने के बावजूद उन्होंने हमले के दौरान अपनी आंखें बंद नहीं की, जिससे उनका मानसिक साहस बना रहा.