देशभर में कहां-कहां मनाई जा रही है रामनवमी? यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें 

देशभर में आज रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. अयोध्या, काशी, दिल्ली, नागपुर, कोलकाता समेत देश के अलग-अलग शहरों में सुबह से ही देवालयों में दर्शन-पूजन के लिए राम भक्तों का पहुंचना जारी है. 

ऐसे में चलिए आज हम आपको रामनवमी के खास मौके पर कुछ खूबसूरत तस्वीरों से रूबरू कराते हैं. 

रामनवमी के अवसर पर राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग को फूलों से सजाया गया है. 

वहीं वाराणसी में रामनवमी के अवसर पर अष्टभुजी देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. 

इसके अलावा महाराष्ट्र में आप देख सकते हैं की कैसे रामनवमी के अवसर पर नागपुर के श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर में मंगल आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन रामनवमी के अवसर पर भक्त हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रहे हैं.

इतनी ही नहीं राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालु पावन स्नान के लिए सरयू नदी के तट पर पहुंच रहे हैं.

वहीं दिल्ली में  चैत्र नवरात्रि के 9वें दिन राम नवमी के अवसर पर झंडेवालान मंदिर को सजाया गया. साथ ही वहां आरती भी की जा रही है. 

कोलकाता शहर में अतिरिक्त 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 50 वरिष्ठ अधिकारियों की भी तैनाती की गई है.