तुर्कीये ने मुसीबत की घड़ी में साथ देने के लिए भारत की प्रशंसा की है
भारत को अपना सच्चा मित्र बताया है
भारत ने IAF की C17 प्लेन 30 बिस्तरों समेत चिकित्सा सुविधा तुर्कीये भेजा
54 सदस्यीय मेडिकल टीम थी जिसमें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ और सर्जन शामिल हैं
एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, OT और अन्य आवश्यक उपकरण भी मौजूद हैं
राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ, मेडिकल टीम, और बचाव टीमों को तुरंत तुर्की भेजा गया
100 कर्मियों को राहत और बचाव के लिए तुर्कीये भेज गया
दवा और चिकित्सा कर्मियों को लेकर विमान भूकंप प्रभावित तुर्कीये के लिए रवाना
तुर्कीये के राजदूत फिरत सुनेल ने भारत सरकार की ओर से इस मदद के लिए धन्यवाद दिया