दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी
मोसाद को दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसियों में से एक माना जाता है
इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने कई बड़े-बड़े ऑपरेशंस को अंजाम दिए हैं
मोसाद ने दूसरे देशों में जाकर ऐसे कई ऑपरेशन किए भी हैं और अपने दुश्मनों को मार गिराया है
इजरायल के एक खुफिया जासूस एली कोहेन दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं
एली को इजराइल का सबसे बहादुर और साहसी जासूस कहा जाता है
मोसाद का मुख्यालय इजराइल के तेल अवीव शहर में स्थित है
इस खुफिया एजेंसी का गठन 13 दिसंबर, 1949 को सेंट्रल इंस्टीट्यूशन फॉर को-ऑर्डिनेशन के तौर पर किया गया था
एक बार मोसाद ने युगांडा में जाकर अपने खतरनाक ऑपरेशन एंटेबे को अंजाम दिया था
मोसाद के जवानों ने 1976 में युगांडा के हवाईअड्डे में बिना अनुमति के घुसकर आतंकियों को मार गिराया था