प्यार और अपनेपन का पैगाम देकर लौटे NDRF के डॉग रैंबो और हनी

तुर्किए में 10 दिनों के लंबे राहत और बचाव ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ की टीम भारत लौट आई.

भारत ने शक्तिशाली भूकंप से प्रभावित तुर्किए को तुरंत मानवीय मदद भेजी थी

एनडीआरएफ की टीम के 50 सदस्यों के साथ खास तरह से ट्रेंड डॉग स्क्वॉड भारतीय वायु सेना के सी17 विमान से तुर्किए पहुंचे थे

चिकित्सा आपूर्ति, ड्रिलिंग मशीन और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य उपकरण भी भेजे गए थे.

भूकंप की चपेट में आए तुर्किए में भारतीय मिशन ऑपरेशन दोस्त के तो लोग कायल हुए

जब डॉग स्कावॉड वापस लौट रहा था तो वहां के लोगों ने एनडीआरएफ की टीम के साथ इसके लिए तालियां बजाई.

भूकंप की मार झेल रहे तुर्किए के लिए भारत का ऑपरेशन दोस्त बेहद असरदार मानवीय मदद साबित हुई.

इस टीम के डॉग स्कावॉड ने वहां मलबे के नीचे दबे बच्चों और लोगों की जान बचाकर बुरी दुनिया का दिल जीत लिया

इस बचाव अभियान का तमगा एनडीआरएफ के डॉग स्क्वायड 'रोमियो' और 'जूली' को दिया गया था