उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली के पांचवे दिन रंग पंचमी का त्योहार बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया
रंग पंचमी पर्व पर भगवान महाकाल को टेसू के फूल और केसर के जल से स्नान करान के बाद भस्म आरती हुई
श्रद्धालुओं ने तड़के चार बजे भस्म आरती में टेसू के फूलों से बनाए गए प्राकृतिक रंग से होली खेली
मंदिर में सभी श्रद्धालू रंगों में सराबोर हुए नजर आए
महाकालेश्वर मंदिर में पंडित और पुरोहित परिवारों की ओर से भगवान महाकाल को होली खिलाई गई थी
रंग पंचमी पर रंग को सभी प्रकार के फूलों से तैयार किया गया था
भगवान महाकाल को इत्र भी लगाया गया
बाबा और भक्तों ने 5 क्विंटल टेसू के फूलों से बने केसरिया रंग से मंदिर के गर्भ गृह, नंदी हॉल, गणेश व
कार्तिक मंडपम में खूब होली खेली
भगवान महाकाल की पूजा अर्चना के बाद विजय पताका फहराकर मनोकामना का ध्वज निकाला जाता है
मंदिर में प्राकृतिक रंग से होली खेलने की परंपरा पुरानी है