मां
ब्रह्मचारिणी
या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
दूसरे नवरात्र में मां के ब्रह्मचारिणी रूप को पूजा जाता है
हजारों वर्षों तक कठिन तपस्या के कारण उनका नाम नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा
इन्हें त्याग और तपस्या की देवी माना जाता है
देवी
के दाएं हाथ में माला और बाएं हाथ में कमण्डल है
देवी ने 3000 वर्ष तक वृक्षों से गिरे सूखे पत्तों को खाकर
की थी
कठिन तपस्या
मां की आराधना करने से भक्तों को अनेक प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती हैं
तपश्चारिणी, अपर्णा और उमा देवी के अन्य नाम हैं