नहीं देखा होगा कभी ऐसा नजारा!
NASA ने शेयर
किया पृथ्वी का अद्भुत वीडियो
ब्रह्मांड के बार में जानना, समझना और
पढ़ना एक रहस्य
के बारे में खोज करने जैसा है
हाल ही में
स्पेस एजेंसी
ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है
यह
वीडियो पृथ्वी
को एक अलग एंगल से दिखाता है
फोटो देख आप एक अलग ही दुनिया में
खो जाएंगे
अंतरिक्ष में यह
नीला संगमरमर
वास्तव में काफी सुंदर और रोमांचकारी है
नासा ने बताया कि
ISS 409
किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करता है
यह 90 मिनट में
पृथ्वी
की एक परिक्रमा पूरी करता है
वीडियो को
90 लाख
से ज्यादा बार देखा जा चुका है
वीडियो को
8 लाख
से ज्यादा लाइक्स और 2000 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं