गुफा में मिला था
20 हजार साल
पुराना पैंडेंट
वैज्ञानिकों ने
बारहसिंगे
के दातों से बने पैंडेंट की मालकिन को ढूंढ निकाला है
प्राचीन डीएनए
की पहचान करने के लिए एक नए तरीके का इस्तेमाल किया गया था
यह
साइबेरिया
की एक गुफा में पाया गया था
इसे
पाषाण युग
की एक महिला पहना करती थी
जो उन लोगों की आबादी में से एक थी, जो
शिकार किया
करते थे
ये आबादी गुफा वाली जगह के
पूर्वी हिस्से
में रहती थी.
इस पैंडेंट को
19000-25,000
साल पुराना माना जा रहा है
इसे निकालने वाले
रिसर्चर्स ने खुदाई
करते और इसे पकड़ते वक्त हाथों में गलव्स और चेहरे पर मास्क पहना हुआ था
ताकि इसमें किसी भी तरह से आधुनिक समय का
डीएनए मिक्स
न हो जाए