राहुल गांधी
Rahul Gandhi In America: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इनदिनों अमेरिका दौरे पर हैं. राहुल गांधी विदेश से केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. राहुल ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में संस्थानों और मीडिया को सत्ता ने कब्जे में ले लिया है. अब इसी कड़ी में बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्हें चिर युवा बताया है. सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि विदेश में कौन से संस्थान हैं, जो राहुल को बुलाते हैं? सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल आदतन ऐसे बयान देते हैं.
राहुल के रूह में जिन्ना: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल
इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष बताया है. यह खतरनाक है. कांग्रेस नेता यह कह कर बंटवारे का बीज बो रहे हैं. वहीं, प्रह्लाद पटेल ने कहा कि राहुल के रूह में जिन्ना रहते हैं.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप
बता दें कि राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरे के दौरान केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के सभी संस्थानों पर सत्ता का कबजा है. राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि वह ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिसे मानहानि मामले में इतनी बड़ी सजा दी गई.
बता दें कि इसके इतर एक मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में केंद्र की मोदी सरकार के स्टैंड का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी इस मुद्दे पर ऐसा ही करती. राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत के रूस के साथ संबंध बेहद पुराने हैं। मैं भी वैसा ही स्टैंड लेता, जैसे भाजपा सरकार ने लिया है. हम भी इसी तरह प्रतिक्रिया देते क्योंकि भारत के रूस के साथ मजबूत संबंध रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस