Bharat Express DD Free Dish

Bharat Express अब डीडी फ्री डिश के चैनल-69 पर भी देखिए, हम देश के सभी प्रमुख DTH और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध

भारत एक्सप्रेस भारत का तेजी से उभरता हिंदी न्यूज चैनल है, जो अब डीडी फ्री डिश चैनल-69 पर भी उपलब्ध है. हमने सभी प्रमुख DTH और केबल नेटवर्क पर ताजा समाचारों के साथ अपनी पहुंच और बढ़ाई है.

Bharat Express DD-Free Dish Channel No 69

भारत एक्सप्रेस की पहुंच और बढ़ी, अब डीडी फ्री डिश चैनल-69 पर भी देखिए खबरें.

देश के सबसे तेजी से बढ़ते राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनलों में से एक भारत एक्सप्रेस ने अपनी पहुंच को और विस्तार देते हुए डीडी फ्री डिश चैनल नंबर 69 पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है. यह भारत का सबसे बड़ा फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम (DTH) मंच है, जो विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचता है.

इस कदम से भारत एक्सप्रेस न्‍यूज चैनल का मिशन, निष्पक्ष और तेज पत्रकारिता को देश के हर कोने तक पहुंचाने का, और मजबूत हुआ है.

प्रमुख DTH और केबल नेटवर्क पर उपस्थिति

भारत एक्सप्रेस अब टाटा प्ले (535), डिश टीवी (671), D2H (753), जियो टीवी (495), एयरटेल DTH (327), डेन नेटवर्क (315), फास्टवे (308), हैथवे (214/212), और NXT डिजिटल (314/317) सहित सभी प्रमुख DTH और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध है. डीडी फ्री डिश पर शामिल होने से चैनल की वितरण क्षमता में और इजाफा हुआ है, जिससे यह हिंदी न्यूज दर्शकों के बीच और लोकप्रिय होगा.

सत्‍य, साहस और समर्पण की प्रतिबद्धता

भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने कहा, “DD Free Dish पर हमारी मौजूदगी हर भारतीय परिवार तक गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह विस्तार हमारे राष्ट्रीय आवाज बनने के विजन को साकार करता है.” चैनल की निष्पक्ष और प्रभावशाली खबरों ने इसे लाखों दर्शकों का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़िए: “प्रगतिशील समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा चैनल” भारत एक्सप्रेस की सराहना करते हुए ओम बिरला ने कहीं ये बातें



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read