Bharat Express

ED की बड़ी कार्रवाई: लखनऊ में ₹90.42 लाख की संपत्ति अटैच, मनी लॉन्ड्रिंग के घेरे में रियल एस्टेट कंपनी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में M/s R Sons Infraland Developers Pvt. Ltd. की लखनऊ स्थित ₹90.42 लाख की संपत्ति अटैच की

ED

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लखनऊ ज़ोनल ऑफिस ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत M/s R Sons Infraland Developers Pvt. Ltd. से जुड़ी ₹90.42 लाख की अचल संपत्तियों को 30 जनवरी 2025 को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है. अटैच की गई संपत्ति में लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के ग्राम रहमतनगर में स्थित 0.082 हेक्टेयर कृषि भूमि शामिल है, जो कंपनी के नाम पर दर्ज है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक बड़े मामले के तहत की गई, जिसमें कंपनी पर अवैध रूप से अर्जित धन को संपत्तियों में निवेश करने का आरोप है.

PMLA ने किया संपत्ति को अटैच

प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत इस संपत्ति को अटैच किया है. कानून के अनुसार, यदि कोई संपत्ति अवैध धन से अर्जित की जाती है, तो उसे ED द्वारा जब्त किया जा सकता है. इस मामले में जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह संपत्ति अवैध धन से खरीदी गई थी. अगर जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो कंपनी और उसके निदेशकों पर कानूनी शिकंजा कस सकता है.

ED लगातार देशभर में मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी संपत्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. इससे पहले भी कई बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स, व्यवसायियों और राजनीतिक हस्तियों की संपत्तियों को अटैच किया गया है. लखनऊ में हुई इस कार्रवाई के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच में क्या नए खुलासे होते हैं और क्या इस मामले में अन्य बड़े नाम भी सामने आते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read