
"अपने अपने राम" कथा भगवान राम के आदर्शों और जीवन को एक नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है.
Kumar Vishwas’s Apne Apne Ram: प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के दौरान देश के लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास श्रद्धालुओं को ‘अपने-अपने राम’ संगीतमय रामकथा सुनाएंगे. प्रयागराज स्थित गंगा मंच पर उनका कार्यक्रम 20, 21 और 22 जनवरी के दौरान शाम 4 बजे से होगा. वे विभिन्न मंचों पर लंबे समय से भगवान राम के गीत सुनाते रहे हैं.
विश्वास ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि कुमार विश्वास की “अपने अपने राम” संगीतमय रामकथा 18 और 19 जनवरी के दौरान ताजनगरी आगरा में भी आयोजित होगी. ये आयोजन आगरा में 18 जनवरी, शनिवार शाम 5:30 बजे जे.पी. वैडिंग स्क्वायरडबल ट्री हिल्टन, फतेहाबाद रोड किनारे होगा.
भगवान श्रीराम की संगीतमय कथा
‘अपने अपने राम’ संगीतमय रामकथा रामायण के घटनाक्रम को और भगवान राम के आदर्शों को एक नए और आधुनिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है. यह कवि कुमार विश्वास की विशेष काव्यात्मक शैली का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने राम के जीवन के संदेशों को, उनके आदर्शों और संघर्षों को, बहुत ही प्रभावशाली और भावनात्मक रूप में प्रस्तुत किया है.
अपने अपने राम एक गीतात्मक कथा है, जिसमें भगवान राम के व्यक्तित्व, उनकी नैतिकता, बलिदान और उनके जीवन के महत्वपूर्ण पल पर विचार किया गया है. इस कार्य के माध्यम से, कुमार विश्वास ने राम के चरित्र को न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि मानवीय और सामाजिक दृष्टिकोण से भी देखने का प्रयास किया है.
इस कथा में कुमार विश्वास ने भगवान राम के साथ जुड़ी विभिन्न भावनाओं और घटनाओं को उजागर किया है, जैसे कि उनका वनवास, रावण का वध, और उनके आदर्शों का पालन. कविता का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर व्यक्ति के अपने ‘राम’ होते हैं — यह दर्शाने के लिए कि हर किसी के जीवन में राम के विचार और उनके मार्गदर्शन का स्थान होता है, लेकिन उस मार्ग को अपनाने के तरीकों में भिन्नता हो सकती है.
कुमार विश्वास की इस काव्य प्रस्तुति में गीत, संगीत और कविता का अद्भुत समन्वय है. यह संगीतमय प्रस्तुति ना केवल रामायण की शास्त्रीय कथा को प्रस्तुत करती है, बल्कि उसे समकालीन संदर्भों में भी जोड़ती है, जिससे दर्शक या श्रोता अपने जीवन में राम के संदेशों को और गहरे रूप से समझ सके.
“अपने अपने राम” एक प्रकार से राम के आदर्शों का एक आधुनिक रूप में पुनः अवलोकन है, जो समाज को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की दिशा में मार्गदर्शन करता है.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.