भगवान के सामने कितनी बार घुमाएं आरती? ताकि मिले शुभ फल
हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले पूजा-पाठ के दौरान आरती जरूर करते हैं.
शास्त्रों में कहा गया है कि आरती के बिना पूजा पूरी नहीं होती.
अक्सर लोग आरती के दौरान कुछ गलतियां कर बैठते हैं.
आरती के दौरान की गई गलतियों से मनोकामना पूरी नहीं होती है.
आरती करने की सही विधि क्या है? जरूरी बात जानिए.
देवी-देवताओं की आरती करते वक्त उनके चरणों में चार बार थाल घुमाएं.
भगवान के मुख मंडल की आरती एक बार होती है.
देवी-देवताओं के सभी अंगों (पूरे शरीर) की सात बार आरती होती है.
एक हाथ से कभी भी आरती नहीं करनी चाहिए. यह अशुभ माना गया है.