इस तरह का मनी प्लांट लगाने से आती है गरीबी

मनी प्लांट को घर में लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है

जिस घर में यह लगा होता है वहां तेजी से बरकत होती है

इसके पौधे को लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है

कुछ लोग यह सोचते हैं कि चोरी किया गया मनी प्लांट लगाने से धन संपत्ति में बरकत होती है

लेकिन उनकी इस तरह की सोच बिलकुल भी सही नहीं है

मनी प्लांट की चोरी की गई एक डाली भी शुभ नहीं मानी जाती है, यह दुर्भाग्य का कारण हो सकती है

चोरी किए गए मनी प्लांट के पौधे को लगाने पर धन की हानि हो सकती है

इसिलिए अगर मनी प्लांट लगाना हो तो उसे बाजार से खरीद कर ही लगाएं

इसके अलावा किसी को मनी प्लांट उपहार में भी नहीं देना चाहिए. इससे घर की बरकत चली जाती है

खरीद कर लगाए गए मनी प्लांट से खूब बरकत होती है