रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब 100 करोड़ का चढ़ावा

अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुए एक महीना बीता है. ऐसे में अब तक 100 करोड़ से अधिक का चढ़ावा आज चुका है. 

चढ़ावा को भक्तों ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को रसीद या बैंक चेक के जरिए समर्पित किया है.  

जबकि दान-पात्र और ऑनलाइन बैंक खाते में भेजी जाने वाली राशि अलग है. जिसका हिसाब बैंक के जरिए किया जाएगा. 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र को कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरी के मुताबिक, 19 से 20 फरवरी के बीच ही 50 करोड़ से अधिक की धनराशि भक्तों ने समर्पित कर दिए थे.

राम लला मंदिर में दान के निमित्त झारखंड (जमशेदपुर) की एक कंपनी ने 11 करोड़ की धनराशि समर्पित किया है.

वहीं, कथा वाचक संत मोरारी बाबू ने शनिवार (24 फरवरी) को 10 करोड़ की धन राशि समर्पित की है.

इसके अलावा उन्होंने रविवार (25 फरवरी) को मंदिर में 56 प्रकार के व्यंजनों को भोग भी लगवाया है. 

बता दें कि मोरारी बाबू रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 9 दिनों का रामकथा अनुष्ठान भी कर रहे हैं.