अक्षय तृतीया पर खरीदारी के लिए ये है सबसे शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया हर साल वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षत तृतीया 10 मई, शुक्रवार को है.
सोने-चांदी और कीमती चीजों की खरीदारी के लिए यह तिथि बेहद खास मानी गई है. मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तुओं का प्रभाव अक्षय बना रहता है.
ज्योतिष की गणना के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया पर कई दुर्लभ और खास संयोग बनने जा रहे हैं. इसलिए इस बार की अक्षत तृतीया बेहद खास मानी जा रही है.
पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया कई खास और दुर्लभ योगों से युक्त है. अक्षत तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी.
अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी, शश और सुकर्मा योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. ये तीनों दुर्लभ योग खरीदारी के लिए शुभ माने गए हैं.
इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र का भी खास संयोग बन रहा है. इस दिन (10 मई) रोहिणी नक्षत्र सुबह 19 बजकर 47 मिनट तक है.
अक्षय तृतीया के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक है.
पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन चारों प्रहर (सुबह, दोपहर, शाम और रात) में खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त हैं.
सुबह- 5 बजकर 33 मिनट से 10 बजकर 37 मिनट तक, दोपहर- 12 बजकर 18 मिनट से 1 बजकर 59 मिनट तक
शाम- 5 बजकर 21 मिनट से 7 बजकर 02 मिनट तक, रात- 9 बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 59 मिनट तक