अक्षय तृतीया पर करें ये काम, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा
पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया शुक्रवार, 10 मई को है. मान्यतानुसार, इस दिन सोना खरीदाना बेहद शुभ होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन सोना खरीदने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 06 मिनट से देर रात 2 बजकर 50 मिनट तक है.
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की उपासना से विशेष लाभ प्राप्त होता है. ऐसे मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय तृतीया पर खास उपाय कर सकते हैं.
श्रीयंत्र
हिंदू धर्म शास्त्रों में श्री यंत्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. श्रीयंत्र को तिजोरी में रखने से धन-दौलत की कमी नहीं रहती है. श्रीयंत्र को तिजोरी में रखने से पहले आपको उसकी विधिवत पूजा करनी होगी.
सबसे पहले श्रीयंत्र को पवित्र करें. इसके बाद उस पर लाल चंदन से स्वास्तिक बनाएं. फिर ओम् श्रीं नमः इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.
कुबेर यंत्र
कुबेर देव को धन का देवता कहा गया है. ऐसे में सुख और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया के दिन घर में कुबेर यंत्र की विधिवत स्थापना करें.
इसके बाद उसे तिजोरी में सुरक्षित रखें. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर ऐसा करने से धन की किल्लत नहीं होती है.
चांदी का सिक्का
अक्षय तृतीया पर सोना या चांदी का सिक्का खरीदना शुभ और मंगलकारी माना गया है. इस दिन चांदी के सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें. इस उपाय को करने से तिजोरी हमेशा भरी रहती है.
शंख
दक्षिणावर्ती शंख से भी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीदकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रखें.
अक्षय तृतीया के दिन किया गया यह उपाय आपको मां लक्ष्मी की कृपा दिलाने में सहायक होगा.य मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.