Ayodhya: रामलला के मस्तक पर सूर्यदेव करेंगे तिलक, रामनवमी पर होगा चमत्कार
संसार की सबसे पहली नगरी यानी सप्तपुरियों में से एक अयोध्या में श्रीराम मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है
हाल में ही राम मंदिर के गर्भगृह में ईश्वर के मनुष्यावतार श्रीराम के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई
अब विद्वानों का कहना है कि आने वाली रामनवमी पर स्वयं सूर्य रामलला के ललाट पर तिलक करेंगे
राम मंदिर का निर्माण ही कुछ ऐसे किया गया है कि उसमें विराजे रामलला पर साल में एक बार सूर्य की रोशनी पडेगी
इस वर्ष राम नवमी 17 अप्रैल को आएगी, लाखों वर्ष पहले उसी दिन भगवान पृथ्वी पर श्रीराम के रूप में अवतरित हुए थे
सूर्य तिलक के लिए जरूरी मंदिर के शिखर को राम नवमी से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा है
शास्त्रियों की मानें तो राम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य स्वयं रामलला का तिलक करेंगे
रामलला की प्रतिमा पर सूर्य का यह तिलक 7.5 सेमी का 3 मिनट के लिए होगा
इसके लिए मंदिर के शिखर से गर्भगृह तक उपकरण डिजाइन किया गया, उपकरण का गर्भगृह वाला हिस्सा भी लग चुका है