बड़ा मंगल इस दिन से हो रहा है शुरू, ऐसे मिलेगी हनुमान जी की कृपा

हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का खास धार्मिक महत्व है. बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 2024 में चार बड़ा मंगल पड़ने वाले हैं.  

ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगल को बड़ा मंगल कहा जाता है. इस साल बड़ा मंगल 28 मई (मंगलवार) से शुरू हो रहा है. 

इस साल का पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ेगा. जबकि दूसरा बड़ा मंगल 4 जून को पड़ने वाला है. 

2024 का तीसरा बड़ा मंगल 11 जून को पड़ने जा रहा है. वहीं, चौथ बड़ा मंगल 18 जून को पड़ेगा.

बड़ा मंगल में हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की पूजा की जाती है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बड़ा मंगल धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसकी शुरुआत भी यहीं से हुई थी.

पौराणिक मान्याता के अनुसार, ज्येष्ठ मास में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात हनुमान से हुई थी. यही वजह है कि ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. 

बड़ा मंगल के दिन हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली को चोला चढ़ाएं और सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसा करने से हनुमान जी विशेष कृपा प्राप्त होने की मान्यता है. 

बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा के अलावा राहगीरों को पानी, शबरत पिलाएं. ऐसा करने से लोगों की दुला से आपका जीवन खुशहाल रहेगा.

बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को तुलसी की माला चढ़ाने की परंपरा है. इसके अलावा इस दिन हनुमान जी को हलवा-पूड़ी या मीठी चीजों का भोग लगाया जाता है.