Chandra Grahan: इस चंद्र ग्रहण पर सूतक लगते ही रहें सतर्क, जानें सूतक काल

अक्टूबर माह में इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है

अश्विन पूर्णिमा 28 और 29 अक्टूबर की मध्य रात्रि को पड़ रही है. इस दिन चंद्रमा पूरे भारत में खंडग्रास के रूप में दिखाई देगा

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस दिन चंद्रग्रहण मध्यरात्रि को 1 बजकर 5 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगा

वहीं यह रात के ही 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा

अक्टूबर में पड़ने वाला यह चंद्रग्रहण भारत के लगभग सही इलाकों में दिखाई देगा

चंद्रग्रहण के लगने से पहले ही उसका सूतक काल शुरु हो जाता है

28 अक्टूबर को लगने वाले चंद्रग्रहण का सूतक इसी दिन शाम 4 बजकर 5 मिनट पर शुरु हो जाएगा

चंद्रग्रहण के दौरान तो वैसे कोशिश करें की बाहर न निकलना पड़े लेकिन अगर निकलते हैं तो किसी भी सुनसान जगह या श्मशान भूमि के पास से होकर भी नहीं गुजरें

माना जाता है कि चंद्रग्रहण के समय नकारात्मक शक्तियों की ताकत और सक्रियता काफी बढ़ जाती है