नवमी को ऐसे करें कन्या पूजन तभी मिलेगा व्रत का शुभ फल
नवमी के दिन कन्या पूजन के लिए कन्याओं के एक दिन पहले निमंत्रण भेजें.
नवमी के दिन जब कन्याएं घर आए जाएं तो उनके पैर धोकर साफ-सुथरे स्थान पर बिठाएं.
कन्याओं के माथे पर अक्षत, फूल और कुमकुम का टीका लगाएं.
मां दुर्गा का ध्यान करते हुए कन्याओं को इच्छा अनुसार भोजन कराएं.
कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार, दक्षिणा या उपहार प्रदान करें.
कन्या को भोजन कराने के बाद उन्हें विदा करने से पहले उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें.
महा नवमी के दिन 2 से 10 साल तक की कन्याओं को निमंत्रित करना चाहिए.
नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महा नवमी को कन्याओं की संख्या कम से कम 9 होनी चाहिए.
नवमी तिथि को 9 कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही एक बालक को भी भोजन कराना चाहिए.