चंद्र देव को ज्योतिष में मन का कारक माना जाता है
30 अगस्त को सावन पूर्णिमा का व्रत किया जाएगा
अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन चांद ज्यादा चमकीला दिखता है
इस दिन दिखने वाले चांद को सुपर ब्लू मून कहा जाता है
यह बाकि दिनों से 40 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकीला दिखाई देता
सावन पूर्णिमा के दिन चांद धरती के सबसे निकट होगा
30 अगस्त की रात को 8 बजकर 37 मिनट पर सुपर ब्लू मून पूरे आकार व चमक के साथ दिखाई देगा
सुपर ब्लू मून करीब दस सालों में एक बार आता है या कभी 20 साल भी लग जाते हैं
चंद्रमा के पृथ्वी के नजदीक होने पर या एक माह में दो पूर्णिमा तिथि होने पर सुपर ब्लू मून बनता
1 अगस्त को अधिकमास की पूर्णिमा और 30 अगस्त को सावन पूर्णिमा होने से सुपर ब्लू मून बन रहा है