पितृ पक्ष के दूसरे दिन लगेगा चंद्र ग्रहण, इन 4 राशियों को हो सकता है नुकसान

ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, इस साल पितृ पक्ष पर चंद्र ग्रहण का साया रहेगा. इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रहने वाला है. पितृ पक्ष के दूसरे दिन यानी 18 सितंबर को चंद्र ग्रहण लगेगा.

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, पितृ पक्ष पर चंद्र ग्रहण का साया राशिचक्र की चार राशियों के लिए अशुभ माना जा रहा है. 

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो पितृ पक्ष पर चंद्र ग्रहण के संयोग से चार राशियों को धन हानि हो सकती है. 

मेष राशि चंद्र ग्रहण के प्रभाव से मेष राशि पर आर्थिक संकट का साया मंडरा सकता है. नौकरी और व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है.

सिंह राशि इस राशि जातकों को आर्थिक परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. करियर में अनेक प्रकार की अड़चनें आ सकती हैं. नौकरी और व्यापार पर ग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. 

मकर राशि चंद्र ग्रहण का अशुभ प्रभाव आर्थिक जीवन पर पड़ेगा. धन-दौलत का नुकसान हो सकता है. आर्थिक नुकसान की वजह से बजट बिगड़ सकता है. फिजूलखर्ची बढ़ेगी.

मीन राशि चंद्र ग्रहण मीन राशि के लिए अच्छा नहीं है. ग्रहण के अशुभ प्रभाव से रुपये-पैसों के लेनदेने से झटका लग सकता है. इस दौरान धन के निवेश को लेकर बहुत सतर्क रहना होगा. साथ ही ठगों से सतर्क रहना होगा. धन का लेन-देन करने से बचना होगा क्योंकि पैसा फंस सकता है. 

कब लगेगा चंद्र ग्रहण साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा. जबकि, इस ग्रहण की समाप्ति 10 बजकर 17 मिनट पर होगी. 

कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अमेरिका समेत पश्चिमी यूरोप के देशों में देखा जा सकेगा.