चातुर्मास में सोएंगे श्रीहरि, तो जागेगा इन राशियों का भाग्य
इस साल 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है. ऐसे में इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाएगा.
इस साल चातुर्मास का समापन 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के दिन होगा. इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागेंगे.
चातुर्मास में सावन, भाद्रपद (भादो), आश्विन और कार्तिक ये चार महीने आते हैं. यह अवधि बेहद खास मानी गई है.
चातुर्मास के दौरान चार महीने तक भगवान विष्णु पाताल लोक में निवास करते हैं. इस दौरान नवरात्रि, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहार पड़ते हैं.
चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु के साथ-साथ शिवजी की उपासना अत्यंत शुभ और मंगलकारी मानी गई है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार का चातुर्मास कुछ राशियों के लिए अत्यंत खास माना जा रहा है. आइए जानते हैं भगवान विष्णु के सो जाने पर किन राशियों का भाग्य जागेगा.
मेष राशि
चातुर्मास की अवधि मेष राशि के लि अत्यंत शुभ है. इस दौरान आमदनी में वृद्धि होगी. व्यापार में तरक्की के कई योग बनेंगे. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.
मिथुन राशि
चातुर्मास में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कारोबार में जबदस्त प्रगति होगी. नौकरी में सकारात्मक बदलाव आएगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
कर्क राशि
इस दौरान रुके हुए कार्य संपन्न होंगे. व्यापार में आर्थिक प्रगति होगी. धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में परिवर्तन होगा. प्रमोशन हो सकता है.
कन्या राशि
जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. बिजनेस में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. अचानक धन लाभ होगा. नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. आमदनी बढ़ेगी.
कुंभ राशि
चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी. छात्रों को सफलता मिलेगी. व्यापार में खास आर्थिक लाभ होगा. शादीशुदा जिंदगी में खास बदलाव आएगा.