हर साल वाराणसी में देव दीपावली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है
इस दौरान काशी के 84 घाटों को दीपों से सजाया जाता है
काशी में घाटों पर हुई भव्य सजावट को देखने देश-विदेश से काफी संख्या में पर्यटक आते हैं
6 महीना पहले ही काशी के घाटों पर दीपोत्सव को देखने के लिए सभी नावों और होटल को एडवांस में बुक कर दिया जाता है
देव दीपावली की तिथि को लेकर काफी दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी
अब इसे दूर करते हुए ज्योतिषाचार्यों ने फैसला लिया है कि 26 नवंबर 2023 को देव दीपावली मनाई जाएगी
देव दीपावली मनाने के पीछे कहानी यह है कि भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर का वध किया था, जिसके बाद यहां के घाटों और मंदिरों को देवताओं ने इसका उत्सव मनाने के लिए सजाया था
तब से लेकर आज तक वाराणसी में भव्य रूप से देव दीपावली मनाई जाती है
दीपावली के बाद पड़ने वाली प्रथम पूर्णिमा तिथि को धूमधाम से देव दीपावली मनाई जाती है