श्रीकृष्ण और राधा की प्रेम कहानी एक अलग एहसास को बयां करती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्ण से बिछड़ने के बाद राधा का क्या हुआ?

श्रीकृष्ण और राधा की कहानी उनके बाल्यकाल से ही शुरु हो जाती है

कंस और बाकी राक्षसों का वध करने के बाद कृष्ण द्वारका चले गए

वृंदावन से जाने के बाद राधा का विवाह किसी और से हो गया और जीवन की जिम्मेदारियां निभाते हुए राधा की युवा अवस्था निकल गई

सांसारिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद राधा कृष्ण से मिलने द्वारका गई थीं

वहां उन्हें कृष्ण के विवाह का पता चला. राधा कृष्ण के पास ही रहना चाहती थीं. इसलिए कृष्ण ने उन्हें महल में एक देविका के रूप में नियुक्त कर दिया

आखिरी वक्त कृष्ण ने राधा के सामने आते हुए कहा कि वह उनसे कुछ भी मांग सकती हैं

राधा के इनकार करने पर कृष्ण ने फिर से अनुरोध किया तो उन्होंने उनसे बांसुरी बजाने का आग्रह किया

श्रीकृष्ण ने बांसुरी की धुन छेड़ते हुए दिन-रात बांसुरी बजाई और राधा के शरीर के त्यागने के बाद बांसुरी तोड़कर फेंक दी

कहा जाता है कि इस घटना के बाद से श्रीकृष्ण ने कभी बांसुरी नहीं बजाई