भूलकर भी न कराएं घर की दीवारों पर ये रंग, वरना मुसीबतें नहीं छोड़ेंगी पीछा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की हर चीज का महत्व है. घर के रंगों का संबंध भी शुभ अशुभ से है.
लेकिन क्या आप जानते हैं घर की दीवारों पर ये रंग करवाने से मुसीबते आपका पीछा नहीं छोड़ती है? चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
वास्तु शास्त्र के अनुसार काला रंग अशुभ माना जाता है. शुभ मौकों पर काले रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
शादी, यज्ञ या अन्य शुभ मौकों पर काले रंग से सजावट भी नहीं करने के निर्देश हैं.
खासकर घर की दीवारों के रंग का खास महत्व है. कहा गया है कि घर से अंदर और दीवार के बाहर काला रंग नहीं करवाना चाहिए.
काले रंग का संबंध शनि, राहु से बताया गया है. राहु गरीबी, अशांति, बीमारियां लगाता है.
बेडरूम, स्टडी रूम में काला पेंट ना कराएं क्योंकि यह मानसिक स्थिति के लिए सहीं नहीं माना जाता है.
इसके अलावा किचन और पूजा के कमरे में भी काला पेंट नहीं कराना चाहिए. माना जाता है कि देवी-देवता नाराज हो जाते हैं.