इस साल 2023 में 18 सितंबर को हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाएगा

हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रत में से एक है

इस दिन सुाहगिनें अपने पति के अखंड सौभाग्य के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रहती हैं

वहीं जाने-अनजाने में कुछ काम ऐसे भी हो जाते हैं, जिन्हें सही नहीं माना जाता

इस दिन सिंदूरदान को सही स्थान पर संभालकर रखना चाहिए

हरतालिका तीज पर क्रोध में आकर या किसी भी कारण से बड़ों का अपमान नहीं करना चाहिए

वहीं सुहागिनों को काले कपड़े और काली चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए

हरतालिका तीज पर लाल या पीला श्रृंगार शुभ माना जाता है

इस दिन पति से किसी भी बात पर झगड़ना नहीं चाहिए

शिव-पार्वती की पूजा करने से पहले गणपति की पूजा करना नहीं भूलना चाहिए