कुंडली में राहु और केतु के कारण ही काल सर्पदोष का निर्माण होता है
माग पंचमी पर इसे दूर करने के लिए विशेष उपाय किए जाते हैं
नागपंचमी के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाने से कालसर्प दोष को दूर होता है.
सांपों के चित्र पर दूध और धान का लावा चढ़ाने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है
नाग पंचमी के दिन शिव मंदिर में चांदी के नाग नागिन रख आएं
इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराने से लाभ होता है
नागपंचमी के दिन
रुद्राक्ष
धारण करने से भी इस दोष में लाभ मिलता है
इस दिन श्रीमद भागवत पुराण और श्री हरिवंश पुराण का पाठ करवाएं
नाग पंचमी के दिन भैरव उपासना करें. भैरव बाबा के यहां पर जाकर कच्चा दूध चढ़ाएं
नाग पंचमी के दिन सपेरे से नाग नागिन का जोड़ा लेकर उसे जंगल में छुड़वाएं
इस दिन किसी नाग देवता के या किसी शिव मंदिर में जाकर झाड़ूं लगाएं