घर में इस तरह रखें 'खाली गमला', होगी सुख-समृद्धि की बरसात!
वास्तु शास्त्र में हर चीज के लिए कुछ खास वास्तु नियम बताए गए हैं.
वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर में खाली गमला रखना शुभ है.
खाली गमला नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक होता है.
इसके अलावा खाली गमला घर में सुख-समृद्धि लाने में भी सहायक होता है.
परिवार पर किसी की बुरी नजर लग गई है तो ऐसे में घर में खाली गमला रखना शुभ माना जाता है.
घर में खाली गमला स्वास्थ्य में सुधार करने में भी मदद कर सकता है.
खाली गमला को घर की दक्षिण-पूरब दिशा में रखना शुभ माना गया है.
घर में रखे हुए खाली गमले में मट्टी का होना जरूरी है. गमला टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए.
घर में रखे हुए खाली गमले को समय-समय पर साफाई करते रहना चाहिए.