चैत्र नवरात्रि का 'गजकेसरी योग' संवार देगा 3 राशियों की किस्मत
इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल, मंगलवार से शुरू होने वाली है. घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 26 मिनट से 10 बजकर 35 मिनट तक है.
घटस्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त दोहर 12.15 बजे से 1.05 बजे तक है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल की चैत्र नवरात्रि बेहद खास है.
ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, इस वक्त मेष राशि में चंद्रमा और बृहस्पति ग्रह के मिलने से गजकेसरी योग का निर्माण होगा. चैत्र नवरात्रि के दौरान बनने वाला गजकेसरी योग कुछ राशियों के लिए लकी माना जा रहा है.
मेष राशि
आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सकारात्मक सुधार नजर आएगा. घर-परिवार की जरुरतों को पूरा करेंगे. शादीशुदा लोगों की जिंदगी में शांति बनी रहेगी. जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा.
बिजनेस करने वालों को खूब मुनाफा प्राप्तो होगा. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. सेहत को लेकर भी यह गजकेसरी योग शुभ रहेगा.
कर्क राशि
नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ-साथ प्रमोशन का भी लाभ मिल सकता है. नौकरी की तलाश में लगे लोगों को खुशखबरी मिलेगी. घर-परिवार में अगर किसी बड़े सदस्य की सेहत खराब है तो उसमें सुधार नजर आएगा.
आर्थिक जीवन में भी लाभकारी परिवर्तन होगा. व्यक्तिगत जीवन में सुख के साधनों और ऐश्वर्य की वृद्धि होगी. समाजिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. विरोधियों पर सफलता प्राप्त करेंगे.
सिंह राशि
गजकेसरी योग शुभ है. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. सुख के साधनों में इजाफा होगा. नौकरी में अधिकारियों से खास लाभ मिलेगा. तीर्थ यात्रा का योग बनेगा.
बिजनेस करने वाले कोई बड़ी डील फाइनल करेंगे. छात्र, उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकते हैं. परिवार में भाई-बहन का सहयोग और आशीर्वाद मिलेगा. चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विशेष कृपा रहेगी.