हिंदू पंचाग के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी के दिन यह पावन पर्व मनाया जाता है

मान्यता है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था

इस खास दिन पर लोग अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना करते हैं और उनकी पूजा करते हैं

इस त्योहार के 10 वें यानि अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन रंग-गुलाल खेलते हुए ढोल-नगाड़े बजाकर किया जाता है

लोग डेढ़ दिन, 3, 5, 7 या 10 दिन के लिए घरों में गणपति की स्थापना करते हैं

इस साल चतुर्दशी तिथि 18 सितंबर दोपहर 02 बजकर 09 मिनट से शुरू होगी 

इसका समापन 19 सितंबर को दोपहर में 03 बजकर 13 मिनट पर होगा. वहीं उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 19 सितंबर को मनाया जाएगा

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल गणेश विसर्जन 28 सितंबर 2023, गुरुवार के दिन किया जाएगा

अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है

इस दिन भगवान गणेश जी विसर्जन के साथ ही भगवान विष्णु का भी पूजन किया जाता है