गुड फ्राइडे पर क्यों नहीं किया जाता लोगों को Wish, ये है वजह 

ईसाई धर्म में विश्वास रखने वाले लोग देश और दुनिया में गुड फ्राईडे का त्योहार मना रहे हैं. गुड फ्राइडे यीशु की कुर्बानी से जुड़ा हुआ है. 

गुड फ्राईडे पर ईसाई धर्म के लोग तमाम रूप में मनाते हैं. लोग इस दिन चर्च जाकर अपने पापों के लिए क्षमा मांगते हैं.

गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग फास्टिंग भी रखते हैं.

गुड फ्राइडे के दिन किसी को विशेज नहीं दिया जाता है. इसके अलावा ना ही किसी को हैप्पी गुड फाइडे बोला जाता है. 

ईसाई धर्म में विश्वास रखने वालों का मानना है कि इस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था. यीशू ने अपना बलिदान देकर मानवता का उत्थान किया था.

यहूदी लोगों ने ईसा मसीह की बढ़ती लोकप्रियता को देख उनकी शिकायत रोम के शासक पिलातुस से कर दी, इसके बाद ईसा मसीह को मृत्यु दंड दिया गया. 

यीशू को कांटों का ताज पहनाया गया और सूली पर लटका दिया गया. ईसा मसीह को शुक्रवार के दिन सूली पर चढ़ाया गया था. 

चूंकि, यीशू को शुक्रवार के दिन सूली चढ़ाया गया था. इसीलिए इस दिन को गुड फ्राइडे कहते हैं.