Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जी की पूजा में भूलकर भी ना करें ये काम

हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल (मंगलवार) को है. ऐसे में इस दिन हनुमान जी की पूजा में कुछ बातों का खास ख्याल रखें.

हनुमान जी की पूजा में हमेशा लाल रंग के फूलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

हनुमान जी के लिए दीपदान करने वाली बाती हमेशा लाल सूत (धागे) की होनी चाहिए.

हनुमान जी की पूजा का कोई भी उपाय या अनुष्ठान मंगलवार के दिन से प्रारंभ किया जाए तो ज्यादा अच्छा होता है.

हनुमान जी की साधना में ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत जरूरी होता है. इसलिए जब तक हनुमत साधना करें तब तक अपने मन में कामुक विचार न लाएं.

हनुमान जन्मोत्सव (जयंती) मंगलवार को है. ऐसे में इस दिन हनुमान जी की उपासना करने वालों को नॉनवेज और शराब से बिल्कुल दूर रहना चाहिए.

हनुमान जी की उपासना में चरणामृत का विधान नहीं है. ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव के दिन भूलकर भी उनकी पूजा में चरणामृत का इस्तेमाल न करें.

हनुमान जी की मूर्ति को महिलाओं को स्पर्श नहीं करना चाहिए. पीरियड्स के दौरान तो भूलकर भी ऐसा न करें.

हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को जो प्रसाद चढ़ाएं,उसमें शुद्धता का पूरा-पूरा ख्याल रखें.