Hanuman Jayanti 2024: सिंदूर का ये चमत्कारी उपाय दूर कर देगा हर संकट

हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने का बेहद खास महत्व है. इससे प्रभु प्रसन्न होते हैं. 

हनुमान जयंती के दिन चमेली का तेल और सिंदूर हनुमान जी को अर्पित करें.

हनमान जयंती के दिन आगे दिए मंत्र को मन ही मन बोलें. मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान के जीवन में सभी संकट खत्म हो जाते हैं.

मंत्र- 'सिन्दूरं रक्तवर्णं च सिन्दूरतिलकप्रिये, भक्तयां दत्तं मया देव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम'

अगर आप परिवार में झगड़े की स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में सिंदूर में थोड़ा तेल मिला लें. 

इसके बाद उस सिंदूर से घर के मुख्य द्वार यानी मेन गेट पर  'स्वास्तिक' का निशान बनाएं.  

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस उपाय को लगातार चालीस दिन तक करें. 

इस कार्य को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और खुशहाली आती है.

अगर आपके कार्य में बाधा आ रही है, तो ऐसे में हनुमान जी के दाहिने कंधे के सिंदूर का तिलक लगाएं.

माना जाता है किए यह उपाय करने से इंसान को बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है और बिगड़े काम बनने लगते हैं.