Hindu Calendar 2024: होली के अगले दिन से चैत्र महीना शुरू, लेकिन नया साल 15 दिन बाद क्यों आता है? जानिए
देश-दुनिया भर में इस बार 25 मार्च 2024 को होली मनाई गई, इसके अगले दिन से चैत्र महीना शुरू हो गया
चैत्र मास हिंदू कैलेंडर का पहला महीना है, यह 26 मार्च से गया है, लेकिन इसके 15 दिनों बाद यानी 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष शुरू होगा
इन 15 दिनों की गिनती नए साल में नहीं होती, क्योंकि इन दिनों चंद्रमा अंधेरे की ओर यानी अमावस्या की तरफ बढ़ता है
इन 15 दिनों में चंद्रमा लगातार घटता है और अंधेरा बढ़ता है
हालांकि, सनातन धर्म तमसो मां ज्योतिर्गमय यानी अंधेरे से उजाले की तरफ जाने की बात करता है
इसलिए चैत्र महीने की अमावस्या के अगले दिन पहली तिथि को जब चंद्रमा बढ़ने लगता है तभी नववर्ष मनाते हैं
सनातन काल गणना में चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से ही नववर्ष शुरू होता है
क्योंकि ब्रह्म और नारद पुराण के मुताबिक इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी