होली कब है 24 या 25 मार्च को? आज दूर कर लें कंफ्यूजन
होली की सही तारीख को लेकर लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.
होली का त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के अगले दिन मनाया जाता है.
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन की जाती है. इस साल होली की सही तारीख को लेकर लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति है.
होली 24 या 25 मार्च में से किस दिन मनाई जाएगी? जानिए.
होली, प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिम के अगले दिन मनाई जाती है.
वहीं, फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.
फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च, रविवार को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से शुरू हो रही है.
पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगी. इसके बाद चैत्र की प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी.
ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के मुताबिक, इस साल होली 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी.
फाल्गुन मास की पूर्णिमा उदया तिथि में होने की वजह से होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा.